अभी शादी की मौसम चल रही है ऐसे शादी के मौसम में कोलकाता से उदयपुर अपने रिस्तेदार की शादी में बाराती आए हुए थे। शादी के जश्न दौरान एक बाराती की तबीयत बिगड़ने से उनको प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां उसको मृत घोषित किया गया । बाराती बाहर से आए थे और उदयपुर से अनजान थे। कोलकाता बहुत दूर धा और उसके शब को कोलकाता भी ले जाना चाहते थे, इस कडे समय में बॉडी ट्रांसपोर्ट से जुड़ी हुई संस्था पीक्षी ने पुलिस कलीयरन्स के बाद बॉडी को फ्लाइट के जरिए उदयपुर से कोलकाता पहूचाया। पीक्षी के डॉ. विनेश शाह और जयश्री प्रशांत वैश्य ने बॉडी के एम्बाल्मी॓ग की प्रक्रिया( जिससे शव सडता नही है) और सभी लीगल कार्यवाही के बाद बॉडी को उसके वतन कोलकाता भेजने में कड़ी मेहनत की।